Google Pixel 10 Pro XL नए प्राेसेसर से दिखाएगा ‘दम’ ! डिजाइन में बदलाव की उम्मीद कम
गूगल पिक्सल 10 प्रो XL की डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। इसकी थिकनेस 8.5mm होगी। पिक्सल 10 सीरीज अगस्त में एंड्रॉइड 16 के साथ लॉन्च हो सकती है, जिस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है, उसमें पिक्सल 10, पिक्सल 10 प्रो और पिक्सल 10 प्रो XL शामिल हैं।